
नैनीताल (जन एक्सप्रेस संवाददाता): ग्रीष्मकालीन सीजन में सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वीकेंड से पहले ही करीब ढाई हजार से अधिक पर्यटक वाहन शहर में दाखिल हुए, जिससे यहां के होटल, गेस्ट हाउस और पार्किंग स्थल पूरी तरह भर गए। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने रूसी बाइपास नंबर एक व दो में पार्किंग व्यवस्था की और भवाली मस्जिद तिराहा से डायवर्जन प्लान लागू किया।
गुरुवार को मौसम बेहद सुहाना रहा। आसमान में बादल छाए रहे और हल्का कोहरा भी छाया रहा, जिससे तापमान संतुलित बना रहा और पर्यटकों को गर्मी से राहत मिली। मौसम की इस मिजाज ने सैलानियों के अनुभव को और भी खास बना दिया।
पर्यटकों ने स्नो व्यू, चिड़ियाघर, केव गार्डन जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। मालरोड पर भारी भीड़ देखने को मिली, जहां लोगों ने खरीदारी और स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया। वहीं नैनी झील में नौका विहार भी सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण बना रहा।
यातायात पर भारी दबाव
बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस प्रशासन को विशेष इंतजाम करने पड़े। प्रमुख चौराहों पर यातायात कर्मियों की तैनाती की गई और सिटी में एंट्री के लिए विशेष डायवर्जन रूट तय किए गए, ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
पर्यटन विभाग भी अलर्ट मोड में
पर्यटन विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दो-तीन दिनों में भीड़ और बढ़ सकती है। इसके मद्देनजर प्रशासन और होटल व्यवसायियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।