नन्या सिंह बनीं मिस मॉडल 2024, विधायक ने किया सम्मानित

जन एक्सप्रेस/ उन्नाव: बांगरमऊ के संडीला रोड स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में मिस मॉडल 2024 का खिताब जीतने वाली अनन्या सिंह को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने मुख्य अतिथि के रूप में अनन्या, उनके माता-पिता और गुरुजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर कोई भी कठिन लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। प्रबंधक रिज़वान अहमद ने अनन्या को मोमेंटो देकर गौरवान्वित किया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता शिखा ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें प्रधानाचार्य संतोष कुमार, उपप्रधानाचार्य अंजू बाजपेयी और सभी स्टाफ मौजूद रहे।
अनन्या ने साझा की सफलता की कहानी
अनन्या सिंह ने नर्सरी से इंटर तक की पढ़ाई इसी विद्यालय से पूरी की है। उन्होंने बताया कि उन्हें इससे पहले यूपी अचीवर जैसे प्रतिष्ठित खिताब से भी नवाजा जा चुका है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। अनन्या ने कहा कि शिक्षा और अनुशासन के बिना सफलता संभव नहीं है। विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी मेहनत और उपलब्धि की सराहना की।