अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न,

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। देशभर से हजारों की संख्या में पदाधिकारी व प्रतिनिधि अधिवेशन में शामिल हुए। सर्वसम्मति से पूर्व सांसद कुँवर हरिवंश सिंह को पुनः महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
अधिवेशन में वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज की एकता, गौरव और राजनीतिक भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि समाज को नजरअंदाज कर कोई भी राजनीतिक दल अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर हरिवंश सिंह ने कहा कि क्षत्रियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। क्षत्रिय समाज सदैव देश का नेतृत्व करता रहा है और जब-जब राष्ट्र को आवश्यकता पड़ी, तब-तब क्षत्रिय समाज ने अग्रणी भूमिका निभाई है।
अधिवेशन में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी समाज की भूमिका की सराहना करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक राकेश प्रताप सिंह, पवन सिंह चौहान, वीर विक्रम सिंह, राजीव सिंह, माधवेन्द्र सिंह, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान समेत कई जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों ने शिरकत की।
अधिवेशन को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रदेशों से आए पदाधिकारियों ने संगठित प्रयास किए। अंत में निषाद पार्टी के शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिनिधियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।