समाधान दिवस पर अमेठी में थानों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश
जन एक्सप्रेस/अमेठी:अमेठी समाधान दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण और जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक (SP) ने थाना कमरौली और थाना इन्हौना का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, फरियादियों की शिकायतों को सुनने और उनका निष्पक्ष समाधान करने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी और SP ने थाना जायस में फरियादियों की शिकायतें सुनीं, दिया गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश
जिलाधिकारी (DM) और SP अमेठी ने संयुक्त रूप से थाना जायस में जनसुनवाई की। इस अवसर पर फरियादियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिसे सुनकर दोनों अधिकारियों ने उनका शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। यह पहल पुलिस और प्रशासन की नागरिकों के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करती है और समस्याओं के शीघ्र समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।