
जन एक्सप्रेस देहरादून। देहरादून में रविवार को लग्ज़री फर्नीचर और इंटीरियर डिज़ाइन की दुनिया में एक नई शुरुआत हुई, जब अर्बनटेसिया के भव्य शोरूम का उद्घाटन उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया गया। सुभाष रोड स्थित इस शोरूम को “प्रीमियम होम डेकोर डेस्टिनेशन” के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो शहरी भारत की जीवनशैली को नए आयाम देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
शोरूम के स्वामी देवानंशु गोयल और उनके पार्टनर सुहैल राणा एवं साजिद खान ने बताया कि अर्बनटेसिया वैश्विक सौंदर्यबोध और भारतीय कारीगरी का अनूठा संगम है। यहां ग्राहकों को कस्टमाइज़्ड फर्नीचर, मॉड्यूलर सेटअप, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लासिक डेकोर एलिमेंट्स और एडिटोरियल-ग्रेड फिनिश के साथ एक इमर्सिव इन-स्टोर एक्सपीरियंस मिलता है।
उन्होंने कहा, “अर्बनटेसिया एक शोरूम नहीं, बल्कि एक डिज़ाइन मूवमेंट है। यह वह जगह है जहाँ ‘आकार आत्मा से मिलता है’, और हर एलिमेंट घर को एक कला का रूप देने के लिए चुना गया है।”
शोरूम का उद्घाटन करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा, “देहरादून प्रीमियम लिविंग और आधुनिक जीवनशैली का हब बनता जा रहा है। अर्बनटेसिया इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित करेगा और स्थानीय कारीगरों व रचनात्मक पेशेवरों के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर पैदा करेगा।”इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।