अब नहीं बख्शे जाएंगे भूमाफिया – चौकी इंचार्ज और लेखपाल भी आएंगे शिकंजे में, CM योगी के सख्त तेवर
प्रयागराज की समन्वय बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाए जमीनी कब्जे, गलत बिलिंग और खराब सड़कों के मुद्दे; CM ने दिए अफसरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

जन एक्सप्रेस प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश के बाद प्रशासनिक ढांचे में हलचल तेज हो गई है। बुधवार को सर्किट हाउस में फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल की अध्यक्षता में हुई समन्वय बैठक में जमीन कब्जा, बिजली की गड़बड़ी और अन्य नागरिक समस्याओं को लेकर सांसद और विधायकों ने जमकर सवाल उठाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चौकी प्रभारियों और लेखपालों की जवाबदेही तय करने को कहा है। साथ ही गलत बिजली बिलिंग के मामलों में जेई के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।
जनप्रतिनिधियों ने झूंसी, फाफामऊ, झलवा और नैनी जैसे क्षेत्रों में तेजी से फैल रहे अवैध कब्जों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भूमाफिया बेखौफ होकर जमीनें हड़प रहे हैं और संबंधित विभागों की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है। मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले में पुलिस और राजस्व विभाग को विशेष सतर्कता बरतने को कहा और भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बैठक में बार-बार ट्रांसफार्मर जलने, जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति, सड़कों की बदहाल स्थिति और शराब की दुकानों के सामने खुलेआम ड्रिंकिंग जैसे मुद्दों पर भी तीखी चर्चा हुई। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि सीडीओ हर्षिका सिंह को नोडल अधिकारी बनाकर समस्त शिकायतों की निगरानी की जाएगी और हर विभाग से कार्यवृत्ति मंगाकर रिपोर्ट बनाई जाएगी। जनता से जुड़े इन मुद्दों पर अब लापरवाही नहीं चलेगी।