10 किलो गांजा के साथ एक आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुकदमा दर्ज कर भेजा चालान

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत के सुरिस गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप से एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान भेज दिया।
कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के मुताबिक शुक्रवार की रात क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिला की एक संदिग्ध युवक बोरे मे कुछ लेकर जा रहा है। सूचना पर हमराहियों के साथ उपनिरीक्षक सैयद हसन जाफर रिजवी के साथ सुल्तानपुर रोड स्थित सुरिस पेट्रोल पंप के समीप घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर जामा तलाशी लिया गया तो उसके पास रखे बोरे से 10 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कडाई से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पता सरपतहां थाना क्षेत्र के खेतापुर बाल्मीकिपुर गांव निवासी ओमप्रकाश वर्मा पुत्र हरिलाल वर्मा बताया पुलिस ने युवक के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।