कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत
बकरी चरा रहे थे मासूम, आसमान से गिरी आफत; आधा दर्जन लोग झुलसे, गांवों में पसरा मातम

कौशांबी (जन एक्सप्रेस): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गुरुवार को कुदरत का कहर दिल दहला देने वाले हादसे के रूप में टूटा। दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बच्चे खेतों में बकरी चरा रहे थे। अचानक मौसम बदला और तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चारों मासूम आ गए। इनमें एक बच्ची भी शामिल थी। बिजली की चपेट में आने से बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गांवों में पसरा मातम, परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद दोनों गांवों में कोहराम मच गया। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
प्रशासन की अपील: खराब मौसम में रहें सतर्क
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न जाएं और बिजली गिरने के खतरे से सतर्क रहें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।