देश
विजय शंखनाद रैली में बारिश से बचने लोगों ने लिया होर्डिंग्स का सहारा
रायगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ पहुंच गए हैं। कोड़ातराई में विजय शंखनाद रैली को वे संबोधित करेंगे। इस बीच कुछ देर पहले यहां बारिश के कारण अफरा-तफरी मच गई है।तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण लोग तितर-बितर हो गए हैं। हालात ये हैं कि पीएम के स्वागत के लिए समर्थकों ने जो बैनर, होर्डिंग्स लगाए थे, लोगों ने उसे उखाड़ दिया है। बारिश से बचने के लिए लोग इसका सहारा ले रहे हैं।
पीएम की सभा के लिए लोग पहुंचे लेकिन इस बीच भारी बारिश के कारण बैनर-पोस्टर का सहारा लेते दिखे। प्रधानमंत्री की सभा स्थल में लोग पहुंचे इस बीच भारी बारिश के कारण बैनर और होर्डिंग्स का सहारा लेना पड़ा।कोड़ातराई सभा स्थल जाने से पहले 8 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। इस जाम में विधायक का काफिला भी फंस गया।