26 जनवरी से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

जन एक्सप्रेस/कानपुर नगर: शहर के नवागंतुक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट टू-व्हीलर गाड़ियों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुये बताया कि पंप संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। इतना ही नहीं जागरुकता के लिए पंप संचालकों को पेट्रोल पंप पर होर्डिंग भी लगानी होगी। 26 जनवरी से यह नया नियम बाइक चलाने और पीछे बैठने वालों पर लागू किया जाएगा। इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि जो पेट्रोल पंप संचालक इन नियमों का पालन नहीं कराएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
दो पहिया वाहन पर आगे-पीछे दोनों लोगों को लगाना होगा हेलमेट
बाइक चलाने और पीछे बैठने वाले लोगों पर यह नियम लागू किया गया है। दोनों को हेलमेट लगाना होगा। जबरदस्ती करने वालों का चालान काटा जायेगा। किसी भी परिस्थिति में बिना हेलमेट पहने व्यक्ति को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।