UP POLICEउत्तर प्रदेशबस्ती
चोरी के मामले में अभियुक्त को महज 6 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/बस्ती : थानाध्यक्ष मुंडेरवा अतुल कुमार अंजान की नेतृत्व में चोरी के मामले में अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र त्रियुगी ग्राम मोहनाखोर थाना मुंडेरवा जिला बस्ती व प्रदीप पुत्र सुग्रीव ग्राम कठोर थाना लालगंज बस्ती को चोरी के विद्युत मोटर के साथ कुरियर के पास से मजह 6 घंटे में गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष अतुल कुमार अंजान थाना मुण्डेरवा उ0नि0, श्री जावेद खान उ0नि0, श्री कमल किशोर राय थाना मुण्डेरवा, हे0का0 राकेश कुमार थाना, का0 भगवानदयाल यादव थाना मुण्डेरवा, का0 बृजेश यादव थाना मुण्डेरवा, का0 कामोद कुशवाहा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती शामिल रहे।