पुलिस कमिश्नर और विधायक की रार अब सड़कों पर, रेहड़ी पटरी वालों के लिए लोनी विधायक ने सब्जी बेचकर विरोध जताया

जन एक्सप्रेस/ गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर की पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के खिलाफ जारी विरोध करने की कोशिश के बीच अब कमिश्नर साहब के फरमान ने विधायक को नया मुद्दा दे दिया है। जिसके खिलाफ विधायक अब सड़कों पर सब्जी की दुकान लगाकर कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के अवैध साप्ताहिक बाजार बंद करने के फरमान के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोनी के नीलम बाजार इलाके भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर अपनी सब्जी की दुकान की प्लेट लगाकर पुलिस प्रमुख के आदेश को तुगलकी फरमान बताकर मुख्यमंत्री से शिकायत कर वापस कराने की बात कही है।
साप्ताहिक पैठ बाजार बंद करने मामला
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने आरडब्लूए और विभिन्न व्यापारिक संगठनों सहित अन्य लोगों की शिकायत किया था । जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था अवरुद्ध करके सड़को, कालोनियों और मुख्य मार्गों पर संचालित होने वाली पैठ बाजारों से जनता और अन्य लोग परेशान हो रहे थे। आकस्मिक समय में सड़क जाम और आवाजाही में।भारी मुसीबतों का सामना जनता को करना पड़ रहा था । जिसके लिए साप्ताहिक पैठ बाजार को व्यवस्थित और वैध तरीके से लगाने की निर्देश दिए गए और अवैध पैठ बाजारों को तत्काल बंद करने का फरमान जारी हुआ ।