सहायक नर्स मिडवाइफरी के सहारे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरसिया

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: जौनपुर सुइथाकला विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत अर्शिया बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक और संसाधनों का घोर अभाव है। एक भी एमबीबी एस या आयुष चिकित्सक नहीं है।
यहाँ पद स्थापित चिकित्सक डॉ हृदयपाल यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला में प्रतिनियुक्ति पर हैं और सप्ताह में एक बार ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँच पाते हैं। ऐसी स्थिति में अर्शिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों कों काफी परेशानी हों रही है।और एएनएम के सहारे ही यह स्वास्थ्य केन्द्र चलने को मजबूर है।
उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है इससे रोगियों कों प्राइवेट में एक्सरे कराना पड़ता हैं।
बुधवार सुबह 10:45 तक स्वास्थ्य केन्द्र का ताला भी नहीं खुला मिला जबकि इस केन्द्र में चिकित्सक डॉ हृदयपाल यादव के अतिरिक्त 5 कर्मचारी पदस्थ हैं जिसमें सिर्फ एएनएम शुभावती देवी मौके पर मौजूद रहीं।