प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्य से देश को आगे ले जा रहे : बिंदल

सोलन । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने वीरवार को सोलन शहर से भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है । इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल विशेष रूप में उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हो गए हैं और इसको भाजपा मंडल स्तर पर एक उत्सव की तरह मना रही है। आज पूरे प्रदेश भर में हमारे गणमान्य नेतागण महा जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं और कार्यकर्ताओ में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिला है।
बिंदल ने कहा दुनिया भारत में विश्वास करती है और विश्व को भारत पर भरोसा है और भारत को नरेंद्र मोदी पर। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वप्रिय के उद्देश्य से देश को आगे ले जा रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से आतंकवाद पर प्रहार अभी भी देश भुला नहीं है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटी। एक भारत एक संविधान लागू किया गया। रक्षा उत्पादन एक लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है, सेना को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है, सीमाओं पर रिकॉर्ड नई सड़कों और पुलों का निर्माण हुआ है।