देश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड को भी आज देंगे एफएम की सौगात
रांची । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) वर्चुअल माध्यम से देश में 91 एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे। इनमें से तीन 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर झारखंड के लोहरदगा, गोड्डा और बरहरवा में स्थित है। उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा। सभी एफएम की आवृत्ति 100.1 मेगा हर्ट्ज है।
यह जानकारी निदेशक अभियांत्रिकी सह केंद्र प्रमुख आकाशवाणी रांची दुर्गाचरण हेंब्रम ने दी।