भामाशाह की जयंती अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा व्यापारी कल्याण दिवस दानवीर भामाशाह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके किए गए कार्यो को याद किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महा मन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने 29 जून को बताया कि प्रतिवर्ष 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई जाती है,जिन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध मे महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व दे दिया था। इस अवसर पर नगर के प्रमुख हार्डवेयर व्यवसायी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल एवं युवा व्यवसायी रिज़वान बबलू को अंगवस्त्र व स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बिहारी अग्रहरि ने की इस मौके पर राधेश्याम चौरसिया, सरदार बबलू सिंह,अरुण देव आर्य, मातेश्वरी प्रसाद, प्रदीप गुप्ता, मो उमर, पवन गौयल, विक्की कसौधन, जय सिंह, जितेंद्र कुमार, अफ़ज़ल मौजूद रहे।