राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस दिन आएंगे प्रयागराज, गंगा में लगाएंगे डुबकी

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: महा कुम्भ के महा पर्व में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पहुंचकर लगायेंगे आस्था की डुबकी और लेंगे साधु और संतों का आशीर्वाद। जानकारी के अनुसार कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका का महा कुम्भ जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। हालांकि इसकी तारीख अभी नहीं तय की गयी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेता फरवरी के पहले सप्ताह में प्रयागराज जा सकते हैं।
दादा-दादी की तरह आशीर्वाद लेने आएंगे राहुल
कांग्रेस पार्टी के महा सचिव मुकुंद तिवारी ने कहा जल्दी ही दर्शन करने पहुँचेंगे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी । उन्होंने ये भी बताया की गाँधी परिवार से गंगा माँ का बड़ा ही गहरा और पुराना नाता है। जहाँ जवाहर लाल नेहरू के अलावा इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी भी मां गंगा का आशीर्वाद लेने जाते थे। वहीं इस बार राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी भी महा कुम्भ जाकर अपने उस परंपरा को जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज एक अध्यात्म की नगरी है तो उन्हें आने के लिए किसी प्रचार की ज़रूरत नहीं है। वो यहाँ आयेंगे और पूरी आस्था के साथ माँ गंगा का आशीर्वाद लेंगे।
साधु संतों ने कहा सियासत नहीं आस्था से करें दर्शन
महा कुम्भ में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के आगमन की खबरों पर साधु संतों का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महा कुम्भ एक आस्था का भाव है और यहाँ हर प्रकार के जनमानस आते हैं। अगर वो आस्था के भाव से आ रहे हैं तो उनका स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा की अगर वो आयें तो पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ आयें न की जनेऊ और तिलक लगाकर कर दिखावा करने न आएं।