राहुल गांधी को हुआ अडानिया फीवर

विपक्ष इस मामले पर सरकार की आलोचना कर रहा है। संसद सत्र के दौरान इस मामले को लेकर जेपीसी की मांग की जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने अडानी केस को लेकर एक समिति भी गठित कर दी है। वहीं, भाजपा साफ तौर पर कह रही है कि विपक्ष बताएं कि अडानी पर आरोप क्या है? राहुल गांधी अडानी मामले को लेकर सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी अपने मित्र को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर एक बार फिर से भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी को रानी फीवर हो गया है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी अगर इतने ही बुद्धिमान हैं तो बताएं कि अडानी ने किया क्या है? उन्होंने कहा कि सारा दिन अडानी अडानी करते हैं, इसको तो अडानिया फीवर हो गया है।…बोलने नहीं दिया तो क्या स्पीकर के खिलाफ रहेंगे? तुमने सदन नहीं चलने दिया। उन्होंने कहा कि कौन बचा रहा है, कहां से बचा रहा है, राहुल गांधी इतना तो बताएं कि अडानी पर आरोप क्या है? उन्होंने साफ तरौ पर कहा कि राहुल गांधी को अडानी फिवर हो गया है, सारा दिन एक ही बात कहते हैं, बात तो बताएं कि क्या है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ असफल होने के कारण कांग्रेस ने अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए अडाणी समूह पर लगे आरोपों के मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से परेशान है।