देश
राजगढ़ःझगड़े के रुपए नहीं देने पर सरसों की फसल में लगाई आग,केस दर्ज
राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति से अभापुर के तीन लोगों के द्वारा झगड़ा-नातरा प्रथा के तहत रुपयों की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर उन्होंने सरसों की फसल में आग लगाकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
थानाप्रभारी मुकेश गौड़ के अनुसार ग्राम देवपुर निवासी ग्यासीराम (45) पुत्र देवाजी लोधा ने बताया कि अभापुर गांव का राजराम पुत्र देवीलाल लोधा, मोरसिंह पुत्र बालू लोधा और देवीलाल का भानेज रामप्रसाद झगड़ा-नातरा प्रथा के तहत रुपयों की मांग कर रहे हैं। रुपये नहीं देने पर उन्होंने खेत में रखी सरसों की फसल में आग लगाकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 435 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।