ठंड से जंग: प्रधान प्रतिनिधि ने 415 जरूरतमंदों में बांटे राहत के कंबल

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: नेपाल से सटे ठूठीबारी के सीमावर्ती क्षेत्रों में भीषण ठंड और शीतलहर से लोग परेशान हैं, खासकर गरीब और असहाय परिवार। ऐसे में रामनगर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अभय शंकर सिंह ने जरूरतमंदों की मदद के लिए नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत 415 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का प्रयास
अभय शंकर सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य ठंड से जूझ रहे सभी जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस वितरण में शामिल नहीं हो सके, उनकी अलग सूची बनाई जा रही है। जल्द ही इन परिवारों को भी कंबल वितरित किए जाएंगे, ताकि कोई भी परिवार सर्दी से परेशान न रहे।
स्थानीय लोगों ने की सराहना
कम्बल वितरण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि के प्रयास की सराहना की। उन्होंने इसे एक नेक कदम बताया, जिससे सर्दी के मौसम में गरीबों को राहत मिल रही है। इस कार्यक्रम में संजय कुमार सहानी, नरेश सहानी, आफताब आलम, जय सिंह चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।