लखनऊ अहमामऊ में किराए के नाम पर चल रही धांधली
यात्रियों से ज्यादा किराया लेकर उन्हें लूटा जा रहा

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: आजकल पब्लिक की मजबूरियों का फायदा उठाकर उन्हें लूटना आम बात होती जा रही है। मजबूरी में पब्लिक को बहुत सी जगह लोकल लोगों की बातें मानकर उनके जॉल में फसना पड़ता है। लखनऊ से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ वाराणसी रोड पर स्थित अहमामऊ में ड्राइवरों द्वारा यात्रियों को लूटा जा रहा है। लखनऊ से सुल्तानपुर तक का किराया 200 रुपए निर्धारित है , जिसके स्थान पर उनसे 250 रुपए वसूला जा रहा है। मजबूरी में कोई और विकल्प न होने की वजह से यात्रियों को ये शर्तें माननी पड़ती है।
ऐसे लोगों पर होनी चाहिए सख़्त कार्यवाही
UP 32 JE 0720 नंबर की गाड़ी से सुल्तानपुर जाने वाले एक यात्री ने जब किराया पूछा तो गाड़ी के ड्राइवर ने 250 रुपए मांग की जबकि निर्धारित किराया 200 रुपए है। ये सिर्फ एक आदमी के नहीं बल्कि कई लोगों के साथ ऐसा ही फ्रॉड हो रहा हैं। प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही कर ये चीजें रोकी जानी जरूरी है नहीं तो जन सामान्य की हानि होती ही रहेगी।