उत्तराखंडदेहरादून

किसी भी हालत में नहीं जलमग्न रहेगा ऋषिकेश!” — डीएम सविन बंसल का बड़ा एक्शन

मा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जलभराव से निपटने के लिए एडवांस तैयारी शुरू, गुमानीवाला में तत्काल खुदाई व ड्रेनेज कार्य शुरू

देहरादून  जन एक्सप्रेस ब्यूरो | चारधाम यात्रा और मानसून सीजन के मद्देनज़र ऋषिकेश शहर में जलभराव की गंभीर समस्या पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि:किसी भी स्थिति में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे जलमग्न न रहें — ऋषिकेश शहर को जलभराव से मुक्त करना अब प्राथमिकता है।”

गुमानीवाला चौक में शुरू हुआ ड्रेनेज कार्य, फंड की स्वीकृति मौके पर ही दी गई

डीएम बंसल के आदेश पर लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) ने गुमानीवाला चौक पर जलभराव के मुख्य कारक ह्यूम पाइप की सफाई और एलाइनमेंट कार्य की तत्काल शुरुआत कर दी है। जिलाधिकारी ने मौके पर ही फंड स्वीकृत कर अधिकारियों से स्पष्ट कहा:

काम में देरी नहीं चलेगी। समस्या का जड़ से समाधान करना है।

नाली चौक, जलनिकासी, पाइप एलाइनमेंट: हर पहलू पर डीएम की नजरजिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, जल निगम और लोनिवि के अधिकारियों को ठोस तकनीकी प्लानिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि:पहले से बिछी ह्यूम पाइप को निकालकर उसका सही एलाइनमेंट किया जाए।जल निकासी की व्यवस्था बरसात से पहले हर हाल में मुकम्मल होनी चाहिए।जरूरत पड़ने पर प्रशासन बजट की कोई कमी नहीं आने देगा।

ऋषिकेश की सड़कों पर नहीं बहने देंगे जिंदगी: सख्त निर्देशों से हिली मशीनरी

जिलाधिकारी ने सख्त शब्दों में कहा कि जनता को हर मानसून में जलभराव की मार झेलनी पड़ती है, जो अब “अस्वीकार्य” है। उन्होंने जल निगम को रणनीतिक कार्य योजना के तहत तैयारी के निर्देश देते हुए कहा कि:मात्र दिखावटी इंतजाम नहीं, धरातल पर असर दिखना चाहिए।”

प्रशासन की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मौजूद रहे:नगर आयुक्त ऋषिकेशउप जिलाधिकारी योगेश मेहरमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एम.के. शर्मालोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button