देश

रिवर क्रूज गुजरात के लिए बनेगा आकर्षण का केन्द्र : अमित शाह

अहमदाबाद । केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर रविवार को रिवर क्रूज का वर्चुअली लोकार्पण किया।

इस मौके पर उन्होंने अपने वर्चुअली संबोधन में कहा कि अहमदाबाद शहर को रिवर क्रूज के जरिए नया नजराना मिला है। एक समय ऐसा था कि साबरमती नदी एक गंदे पानी का पोखर (तालाब) के रूप में पहचाना जाती थी, परंतु तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिवरफ्रंट की परिकल्पना कर इसे साकार कर दिखाया। आज रिवरफ्रंट महज अहमदाबाद शहर का नहीं, बल्कि राज्य में आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इतना ही नहीं रिवरफ्रंट सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र भी बना है।

शाह ने कहा कि अहमदाबाद शहर में कार्यान्वित होने वाला यह रिवर क्रूज शहर के आकर्षण में एक और कलगी समान होगा। देश में निर्मित यह क्रूज शहरीजनों की सुविधा, सुरक्षा के लिए अहम होगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 30 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी इस क्रूज में भोजन, संगीत जैसी सुविधाएं हैं। इसमें फायर सेफ्टी आदि को लेकर भी ध्यान रखा गया है। शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पर्यटन स्थलों को हमेशा से अधिक सुविधायुक्त और आकर्षक बनाने की मंशा रखी है। इसके साथ ही धर्मस्थलों को रोड, रेल और हवाई मार्ग से जोड़ने का काम भी पूरा कराया है। इसके साथ ही देश के अन्य राज्यों की संस्कृति के साथ गुजरात की संस्कृति को एक साथ पिरोकर इको सिस्टम विकसित कर पर्यटन को नई ऊंचाई दी है।

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद शहर में साइंस सिटी, रिवरफ्रंट, बायो डायवर्सिटी पार्क, फ्लावर पार्क और गांधी आश्रम को पुनर्विकसित किया जाएगा। साथ ही राज्य को स्पोर्ट्स हब बनाने की दिशा में काम हो रहा है। इसका सीधा लाभ गुजरात को रोजगार और विकास के क्षेत्र में होगा। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि रिवरफ्रंट पर क्रूज, सी प्लेन और जॉय ट्रेन के त्रिवेणी संगम शहर के लोगों और देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button