डीएवी स्कूल हल्द्वानी में ‘रन फॉर डीएवी’ मिनी मैराथन का आयोजन
हल्द्वानी । गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर डीएवी स्कूल हल्द्वानी में “रन फॉर डीएवी” मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन देशभर के 930 डीएवी संस्थानों में एक साथ शुरू हुई, जिसका उद्देश्य विश्व शांति, सद्भावना, एकता, सेवा, पानी की बचत, पेड़ों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण के साथ हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्य अमित जोशी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ स्कूल प्रांगण से शुरू होकर डिफेंस कॉलोनी, आरटीओ रोड और दयाल विहार होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।
बालक वर्ग में वेदांश मालिक, युवराज सिंह बिष्ट और भावेश पांडे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में सारिका दानू, महिमा और सोम्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।