
जन एक्सप्रेस /शाहगंज/जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत इमरानगंज बाजार में सड़क दुघर्टना में स्कॉर्पिओ की चपेट में आने से दो बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
स्थानीय लोगों ने किया अस्पताल में भर्ती
इमरानगंज बाजार में अनियंत्रित स्कार्पियो ने दो बाइकों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। जिसमें जौनपुर के सिपाह मोहल्ला निवासी 36 वर्षीय दावर पुत्र सिद्दीक़,38 वर्षीय अहद पुत्र शफीक और मजडीहा गांव निवासी 24 वर्षीय रेहान पुत्र इसराइल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दें दिया है।