गंगा मैया के जयकारे के साथ स्नानार्थियों का दूसरा जत्था रवाना
विधायक के सौजन्य से 52 बसों पर सवार ढाई हजार श्रद्धालु महा कुंभ में लगाएंगे डुबकी

जन एक्सप्रेस/बिपिन तिवारी/जौनपुर: शाहगंज विधान सभा के विधायक रमेश सिंह के सौजन्य से सोमवार को पिलकिछा तिराहे से बावन बसों से ढाई हजार श्रद्धालुओं का जत्था महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुआ। विधायक ने बसें रवाना करने से पूर्व पूजन अर्चन कर श्रद्धालुओं के सुखद यात्रा की मंगल कामना किया।
विधायक के सौजन्य से 52 बसों पर सवार ढाई हजार श्रद्धालु महा कुंभ में लगाएंगे डुबकी
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से दस हजार से अधिक ऐसे श्रद्धालुओं को संगम तट पर महाकुंभ स्नान कराने का संकल्प लिया हूं, जिनके मन में दिव्य और भव्य कुंभ जाने की अभिलाषा है। लेकिन वे किसी कारण से नहीं जा पारहे हैं। दूर तक पैदल चलने में असमर्थ श्रद्धालुओं को बसों के वैकल्पिक पार्किंग स्थल से छोटे वाहनों में बिठाकर गंगा जी के घाट तक जाने की ब्यवस्था की गई है। धार्मिक यात्रा के दूसरे जत्थे में ढाई हजार से अधिक स्नानार्थी शामिल रहे।
श्रद्धालुओं की यात्रा, प्रसाद और भोजन की ब्यवस्था
विधायक ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की यात्रा, प्रसाद और भोजन की ब्यवस्था निश्शुल्क रहेगी। इस मौके पर अजीत सिंह,गौरव सिंह,रीगन,वंशबहादुर पाल, राजेन्द्र सिंह, रामकुमार उपाध्याय, अशोक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।