मां और बेटी की निर्मम हत्याकांड से फैली सनसनी-पुलिस जांच में जुटी


गुरुवार को गीता के पिता सिद्धनाथ ने कई बार गीता को फोन किया परंतु फोन नहीं उठा फिर सिद्धनाथ अपनी बड़ी बेटी सुमन के घर गए और अपने नाती दीपांशु तथा सुमन को लेकर करीब तीन बजे इशापुर गांव पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे अंदर से बंद थे सिद्धनाथ ने बेटी को आवाज दी काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने ने आसपास के लोगों को बताया। पड़ोस की एक लड़की ने सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर जीने के सहारे नीचे उतर कर दरवाजा खोला सिद्धनाथ जब अंदर गए तो अंदर का मंदिर देखकर दंग रह गए उन्होंने देखा कि बेड पर गीता और बेटी दीपिका की ख़ून से लथपथ शव बेड पर पड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों का गला किसी धारदार हथियार से रेता हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची मलीहाबाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि मां-बेटी की जान किसने और क्यों ली। गीता के पिता सिद्धनाथ ने पुलिस को बताया कि इनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी।