हिन्दू युवक दीपू की निर्मम हत्या के विरोध में शिवसेना ने आतंकवाद का पुतला फूंका

जम्मू । शिवसेना(उद्धव बाला साहेब ठाकरे) जम्मू कश्मीर ईकाई ने गत दिवस कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा फिर एक बार टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए उधमपुर जिले के निवासी हिन्दू युवक दीपू की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा एवं रोष प्रकट करते हुए, पाकिस्तान एवं आतंकवादी संगठनों का पुतला फूंका।
पार्टी प्रदेश कार्यालय रूपनगर जम्मू में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिव सैनिकों ने आतंकवाद का खात्मा करो , पाकिस्तान को सबक सिखाओ के नारे लगाते हुए इस हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर का पुतला फूंका ।
साहनी ने कहा कि इस संगठन द्वारा गैर मुस्लिमों को जारी चेतावनी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कश्मीर किसी के बाप का नहीं, यह हिन्दुस्तान का अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेगा। आतंकी संगठन टारगेट किलिंग के सहारे मासूम लोगों को निशाना बनाने की अपनी नापाक मंशा को मात्र अपनी दहशत की दूकान चलाने की खातिर जारी रखे हैं वह आपसी भाईचारे व कश्मीर की बेहतर होती आर्थिक स्थिति के लिए बेहद गंभीर स्थिति हैं। साहनी ने कश्मीर वासियों से अपील करी की वह दहशतगर्दों को चेतावनी दे जिससे कश्मीर घाटी की बेहतर होती आबोहवा में वह जहर नहीं घोल पाए।
इसके साथ ही साहनी ने कहा कि कश्मीर में शांति का माहौल कायम करने और कश्मीर में हिन्दुओं को सुरक्षा का माहौल देने में केन्द्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। धारा 370 को हटाना एवं कश्मीर के हालातों पर राजनैतिक रोटियां सेंकने एवं देश-विदेशो में वाहवाही बटोरने के सिवा कुछ नहीं किया गया है। कश्मीर के साथ जम्मू संभाग में भी आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।






