उत्तर प्रदेश

शिवसेना ने किया एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

Listen to this article

मेरठ ।शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों पर आक्रोश जताया और अपराधों पर रोकथाम की मांग की।

शिवसेना अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर बढ़ते हुए अपराधों का विरोध किया। शिवसेना के प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि मेरठ के मुस्लिम बहुल इलाकों में अराजक तत्व पुलिस संरक्षण में पल-बढ़ रहे हैं। यदि इन पर कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव पड़ता है तो पुलिस गंभीर धाराओं में इन पर कोई कार्रवाई न कर धारा 151 में इनका चालान कर अपने कर्तव्याें की इतिश्री कर लेती है। ऐसा ही एक प्रकरण थाना लोहिया नगर के जाकिर हुसैन कालोनी निवासी सादिक की दुकान का है। 13 अगस्त की रात्रि में शाहनवाज पुत्र सुल्तान ने अपने साथियों नाजिम उर्फ लेफ्टी, आबिद उर्फ एलचिकी, दीनू, शाहरूख, मुन्ना, खुर्शीद व संजय आदि के साथ मिलकर सादिक की दुकान में घुसकर सादिक के साथ मार-पीट की। दुकान का सारा सामान तोड़कर दुकान से बाहर फेंक दिया। लोहिया नगर थाने को लिखित तहरीर देने पर भी पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसलिए अराजक तत्वाें से मिलीभगत रखने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए बदमाशाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इस अवसर पर अवनीश आर्य यासीन खान, कमल प्रजापति, मूलचन्द अग्रवाल, रामसिंह यादव, आकाश कन्नौजिया ओमवीर शर्मा, सनी प्रधान, पूजा सिंघल, शादाब, सरफराज, वकील, ओमवती, अमित शर्मा, बबली, ब्रिजेश, सवीता, समरती, बोबी, साने आलम, गुलफाम, मनू, यश शर्मा, यश, दीपांशु , विकास, तरूण, अशोक चतुर्वेदी, हर्षित, सूरज, साबिर अली, प्रवीण, दीपांश, हरमन, रितिक यश, दीपांशु आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button