हमीरपुर की सिसोलर और मुस्कुरा पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की सिसोलर और मुस्कुरा पुलिस ने फरार चल रहे दो चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार। सिसोलर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम खैर निवासी 32 वर्षीय वीर सिंह पुत्र राम बख्श को चोरी की गई तीस किलो लाही, एक रेडमी मोबाइल जबकि एक जोड़ी पायल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की, अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 74/25 धारा 305(ए) 331(4) /317(2) बीएनएस में फरार चल रहा था। वही मुस्कुरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बण्डववा निवासी19 वर्षीय फरार चल रहे अभियुक्त राम प्रकाश पुत्र ब्रज बिहारी को एक पैकेट एस एन के गुटका, पांच पैकेट धोनी गुटका, 20 पैकेट नमकीन, 6 पैकेट बीड़ी के बंडल, 5 पैकेट सिगरेट सहित 3400 रूपये नगदी के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 132/2025 धारा 331(4) /305/317(2) बीएनएस में फरार चल रहा था। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खासतौर से एस आई संजय राय, कांस्टेबल पुरुषोत्तम नारायण, कांस्टेबल राजकुमार, एस आई मानवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल प्रसून पाण्डेय शामिल रहे।