नई दिल्ली

भारत VS पाकिस्तान मुकाबले में टीम से हाथ न मिला पाने पर भड़के पाक

जन एक्सप्रेस / नई दिल्ली :  इंडिया VS पाकिस्तान टीम इंडिया ने एशिया कप में पाक के खिलाफ रविवार को 14 सिंतबर को एक यादगार जीत दर्ज की . भारत की इस जीत से पाकिस्तान बुरी तरह बिलबिला उठा उसने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के व्यवहार पर भी सवाल उठाया और मैच रेफरी के खिलाफ भी विरोध किया उसने मामले की श‍िकायत ACC एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल से की. भारत ने रविवार 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 के मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया जोरदार जीत दर्ज की . मैच से पहले भारत में मैच को बॅायकॅाट करने की चर्चा चल रही थीं . वहीं टॉस के दौरान और मैच के बाद भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को नजरंदाज कर द‍िया, और खेल पंरपरा के अनुसार एक दूसरे संग हाथ नहीं मिलाया. कुल मिलाकर मैच में संग हाथ मोमेंट ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी. मैच के बाद हुई पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमला का ज‍िक् किया, सूर्या ने कहा यह जीत ‘देश के लिए एक बेहतरीन तोहफा’ है. कैप्टन सूर्या ने कहा पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं, और आज की इस जीत को आर्म्ड फोर्सेस को समर्पित करना चाहते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्या यादव ने मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के संग हाथ ने मिलाने की वजह को भी स्पष्ट की . सूर्या बोले-हमारी सरकार और बीसीसीआई पूरी तरह से एकमत थे. हमने फैसला लिया कि हम सिर्फ खेल खेलने आए हैं और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच सेरेमनी में मौजूद नहीं थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button