आगराउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मौत की नींद…!

बस ट्रेलर में घुसी, सहायक चालक की दर्दनाक मौत, 6 यात्री घायल

जन एक्सप्रेस आगरा |  शुक्रवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। लखनऊ से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। सहायक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 यात्री घायल हो गए। मुख्य चालक केबिन में सो रहा था और हादसे के बाद करीब तीन घंटे तक वहीं फंसा रहा।

झपकी बनी काल हादसा थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 32 पर तड़के 2:50 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, बस के सहायक चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बस ट्रेलर को करीब 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। धमाके की आवाज से बस में सो रहे यात्री जाग गए और अफरा-तफरी मच गई।

मरने वाला सहायक चालक, छह घायल

मृतक की पहचान महेश (निवासी सिरोही, राजस्थान) के रूप में हुई है। घायलों में शामिल हैं: रनवीर (28) पुत्र मनोज कुमार, रोहतक (हरियाणा) सचिन पुत्र अशोक यादव, आलमबाग (लखनऊ) उषा देवी पत्नी दिनेश कुमार, गाजियाबाद सुनील पुत्र रनवीर, रोहतक (हरियाणा) राजवीर पुत्र रनवीर सिंह, झुंझुनू (राजस्थान) विकास पुत्र रामनिवास, झुंझुनू (राजस्थान)

बचाव कार्य में लापरवाही, नहीं पहुंचे जरूरी संसाधन

हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य में घोर लापरवाही सामने आई। एक्सप्रेसवे की देखरेख कर रही एजेंसी एटलस हादसे के तीन घंटे बाद तक जेसीबी और कटर मशीन नहीं पहुंचा सकी। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण चालक को बाहर निकालने में देरी हुई। अंततः एक अन्य ट्रेलर की मदद से घसीटकर शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम हादसे के बाद बस और ट्रेलर सड़क के बीचोंबीच फंस गए, जिससे करीब आधा किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात रोकना पड़ा और राहत कार्य बाधित रहा।

सवालों के घेरे में हाईटेक एक्सप्रेसवे की व्यवस्थाएं यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि अगर हाईटेक कहे जाने वाले एक्सप्रेसवे पर समय पर राहत और बचाव नहीं पहुंच पाएगा, तो यात्रियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है? बस में कुल 27 यात्री सवार थे। बस मालिक को सूचना दे दी गई है और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button