उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

वर्दी में मुस्कान: दीपावली की रात थाना प्रभारी ने बच्चों संग बांटी खुशियाँ

महेशगंज पुलिस ने गांव में बच्चों के साथ मनाई दीपावली, फुलझड़ियाँ जलाईं, मिठाइयाँ बाँटी, और जीता दिल

प्रतापगढ़, जन एक्सप्रेस ब्यूरो:त्योहारों पर अक्सर पुलिस को सड़कों और चौराहों पर ड्यूटी निभाते देखा जाता है, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ। दीपावली की संध्या पर प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना प्रभारी मनोज तोमर और उनकी टीम ने थाने से बाहर निकलकर बच्चों संग दीपावली की खुशियाँ बाँटी।थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में पहुँचकर एसआई अखिलेश सिंह, विजेंद्र सिंह, अंशु सेंगर, शिवा प्रजापति और महिला एसआई वंदना वर्मा के साथ पुलिस टीम ने पहले बच्चों को मिठाई, लाई-चना, मिट्टी के दीये और फुलझड़ियाँ वितरित कीं। फिर थाना प्रभारी ने खुद बच्चों के साथ फुलझड़ी जलाकर जश्न की शुरुआत की।जहाँ आमतौर पर पुलिस को सख्त और अनुशासनप्रिय छवि में देखा जाता है, वहीं इस दिवाली वर्दी में एक अलग ही मानवीय रूप नजर आया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान थी, आंखों में चमक थी, और दिलों में एक नई तरह की आत्मीयता।ग्रामीणों ने कहा कि यह पहली बार है जब पुलिस अधिकारी खुद गांव में बच्चों के बीच पहुँचे और त्योहार को परिवार की तरह मनाया। एक नन्हें बच्चे की मुस्कान सब कुछ कह गई — “पहली बार पुलिस अंकल हमारे साथ फुलझड़ी जला रहे हैं। आज वाली दिवाली सबसे अच्छी लगी।”थाना प्रभारी मनोज तोमर ने कहा, त्योहारों का असली मतलब दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। अगर हमारी मौजूदगी से किसी का दिल खुश हो, तो वही असली सेवा है।इस पहल ने पुलिस को सिर्फ कानून के रक्षक के रूप में नहीं, बल्कि समाज के अपने के रूप में प्रस्तुत किया — जो सख्ती नहीं, स्नेह से भरोसा जीतती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button