उत्तर प्रदेशचित्रकूटराजनीतिराज्य खबरें

संविधान बचाने की लड़ाई: समाजवादी नेताओं ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला!

बीजेपी सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट: 11 फरवरी 2025 को ग्राम सभा पचोखर की दलित बस्ती में पीडीए जन चौपाल का आयोजन हुआ। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुज सिंह यादव ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 400 सीटों के सपने को चकनाचूर कर दिया। उनका आरोप था कि बीजेपी संविधान को बदलने की साजिश कर रही थी, लेकिन जनता ने इसे बचाने का काम किया।

बीजेपी सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप

अनुज सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के खिलाफ हैं। सरकार सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है। गैस, डीजल, पेट्रोल, दवाइयों और खाद के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा और कृषि घाटे का सौदा बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की संपत्ति बड़े उद्योगपतियों को बेच रही है।

संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हमलों का विरोध

अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान बनाकर दलित, पिछड़े, आदिवासी और शोषित समाज को मुख्यधारा में लाने का काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस की सोच दलित विरोधी है और वे समय-समय पर बाबा साहब का अपमान करते रहते हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की और कहा कि समाजवादी लोग संविधान बचाने के लिए किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे।

शिक्षा और रोजगार पर सरकार की नीतियों की आलोचना

प्रवक्ता सुभाष पटेल ने कहा कि मोदी सरकार शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने आरोप लगाया कि कलम-किताब पर 18% जीएसटी लगाई गई है, जबकि हीरे और महंगी गाड़ियों पर सिर्फ 2-3% जीएसटी है। छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रोहित यादव ने कहा कि पढ़े-लिखे छात्र रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार लाठीचार्ज करवा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा दे रही है, लेकिन युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं कर रही। इस अवसर पर कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button