देश

बारिश से दक्षिण भारत बेहाल

नई दिल्ली: दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में जारी भारी बारिश के दौर से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। राजधानी चेन्नई में भी जलजमाव से हालात बिगड़ रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने बताया है कि दक्षिण प्रायद्विपीय भारत में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा।

मौसम का हाल
मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल, रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंद्र प्रदेश में 11 से 13 नवंबर के बीच भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, केरल और माहे में 15 नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है। IMD ने जानकारी दी कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में 13 और 14 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इस सप्ताह अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स में हल्की बारिश के आसार हैं।

तमिलनाडु में हालात खराब
दक्षिण भारतीय राज्य में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चेन्नई के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में भारी बारिश का अनुमान है और 5 हजार से ज्यादा राहत कैंप लगाए गए हैं। साथ ही 2 हजार से ज्यादा राहत कर्मियों की केंद्रीय और जिला टीमों को तैयार रखा गया है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button