उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़राज्य खबरें

समाधान दिवस में डीएम-एसपी की अचानक मौजूदगी, शिकायतों के निस्तारण को दिए सख्त निर्देश

जन एक्सप्रेस/लीलापुर: थाना समाधान दिवस पर लीलापुर थाने में डीएम संजीव रंजन और एसपी डॉ. अनिल कुमार के अचानक पहुंचने से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए। डीएम और एसपी ने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अभिलेखों का निरीक्षण और शिकायतों का त्वरित निस्तारण
समाधान दिवस के दौरान एसपी ने थाने के अभिलेखों का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय अपराध नियंत्रण अभियान की प्रगति की जानकारी ली। लीलापुर थाने में चार शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए राजस्व और पुलिस टीम का गठन किया गया। सांगीपुर और लालगंज कोतवाली में भी अधिकारियों ने शिकायतों का निस्तारण कराया। सांगीपुर थाने में नौ और लालगंज में दस शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

अन्य थानों में भी दिखी सक्रियता
उदयपुर थाने में समाधान दिवस पर चार शिकायतें दर्ज हुईं, जिनके निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस टीम को तुरंत रवाना किया गया। सभी थानों पर डीएम और एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने और समाधान में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग आपसी समन्वय से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button