देश
एसजीएफआई : 100 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में सुजाना लकड़ा ने जीता गोल्ड

रांची । अंडर-19 स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में भोपाल में 66वां नेशनल स्कूल गेम्स आयोजित किया जा रहा है। एथेलेटिक्स के 100 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में सुजाना लकड़ा ने गोल्ड जीता है। सुजाना खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा की पुत्री है।
सुजाना ने झारखंड के खाते में गुरुवार को पहला गोल्ड मेडल दिलाया । सुजाना लकड़ा रांची साई से प्रशिक्षण लेती हैं। पदक विजेता बनने पर सुजाना और कोच विनोद सिंह को शिक्षा विभाग, खेल विभाग, झारखंड ओलंपिक संघ के अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी।