उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़महराजगंज

महाराजगंज में सर्विलांस पुलिस टीम ने 27 लाख रुपए के 151 स्मार्ट फोन किए बरामद

जन एक्सप्रेस /महराजगंज: जनपद सर्विलांस पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 27 लाख 11 हजार रुपए भारी भरकम कीमत के 151 गुम हुए विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। बताया गया की उपरोक्त सभी मोबाइल गुम हुए थे जिन्हें शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में पुलिस की सर्विलांस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का उपयोग कर यह उल्लेखनीय कार्य किया है।

 चोरी किए गए 151 मोबाइल फोन हुए बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न थाना क्षेत्रों के कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन गिरने, गुम होने और खोने संबंधित शिकायतें दर्ज कराई थीं। इन गुमशुदा मोबाइल को ढूंढने के लिए महराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सर्विलांस पुलिस टीम ने मोबाइल के आईएमईआई नंबर ट्रेस कर विभिन्न कम्पनियों के 151 स्मार्ट मोबाइल फोन को बरामद किया है। एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि डिजिटल युग में मोबाइल फोन की अहमियत को देखते हुए पुलिस विभाग गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी को प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों की पहचान सत्यापित करने के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया जाता है। मोबाइल फोन वापस पाने वाले लोगों ने पुलिस के प्रयासों की जमकर सराहना की। कई लोगों ने बताया कि मोबाइल गुम होने के बाद उन्होंने उसे वापस पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की कार्यकुशलता से उनके मोबाइल फोन वापस मिल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button