उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहाथरस

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का हाथरस दौरा

प्रशासन अलर्ट, अस्पताल से लेकर बाजार तक तैयारियां तेज़

जन एक्सप्रेस/हाथरस: (जन एक्सप्रेस ब्यूरो)-उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कल 3:30 बजे हाथरस पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। कार्यक्रमों की लंबी सूची के चलते एसडीएम सदर राज बहादुर सिंह और सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने मय फोर्स संयुक्त जिला अस्पताल सहित कई स्थलों का निरीक्षण किया।

 

यह है डिप्टी सीएम का पूरा कार्यक्रम:

1. पराग डेयरी एवं गौशाला का निरीक्षण — स्थानीय दुग्ध प्रबंधन एवं पशु देखभाल की स्थिति का जायजा।

2. स्मार्ट बाजार (अलीगढ़ रोड) — व्यापारियों संग जीएसटी मुद्दों पर सीधी वार्ता।

3. बागला संयुक्त जिला अस्पताल — स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण।

4. नगर पालिका की मलिन बस्ती — जनजीवन और बुनियादी सुविधाओं का ग्राउंड रियलिटी चेक।

5. भाजपा कार्यालय (5:15 बजे) — पंडित दीनदयाल संगोष्ठी में शिरकत।

6. कलेक्ट्रेट सभागार (6:10 बजे) — जल कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर प्रशासनिक समीक्षा बैठक।

7. रात 7:15 बजे — डिप्टी सीएम का कासगंज के लिए प्रस्थान।

 

प्रशासन की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

डिप्टी सीएम के दौरे को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की जा रही है।
स्वास्थ्य, व्यापार, शहरी विकास और प्रशासनिक समीक्षा से जुड़ी यह यात्रा कई अहम घोषणाओं और सुधारों की दिशा तय कर सकती है। डिप्टी सीएम का यह दौरा जनपद के लिए नीतिगत दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि इस दौरे से ज़मीनी स्तर पर कौन-कौन से बदलाव सामने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button