खेल
थाईलैंड के खिलाफ प्रयोग जारी रखना चाहेगी भारतीय टीम
सिलहट। सेमीफाइनल स्थान पक्के हो चुके हैं और भारतीय टीम सोमवार को जब यहां महिला एशिया कप मुकाबले में मजबूत इरादों वाली थाईलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश अंतिम एकादश में प्रयोग करना जारी रखने की होगी। भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक अपने सभी मैचों में अलग अलग अंतिम एकादश उतारी है ताकि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके जो अंतिम एकादश में नियमित तौर पर नहीं खेलते।