जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव से आतंक का आका हताश: उपराज्यपाल

श्रीनगर । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव ने आतंक के आका को हताश कर दिया है। हमारी सरकार दुश्मन के बुरे इरादों को सफल नहीं होने देगी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू क्षेत्र में हिंसा में आई तेजी काे लेकर यहां एसकेआईसीसी में एक समारोह काे संबाेधित कर रहे थे। राज्यपाल सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है, लेकिन कुछ लोगों को इससे परेशानी है। उन्होंने क्षेत्र में हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बदलाव ने खासकर हमारे पड़ोसी देश के आतंक के आका को हताश कर दिया है और वे जम्मू क्षेत्र में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
उपराज्यपाल ने कहा कि हम उनके बुरे इरादों को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू के लोगों ने हमेशा आतंक का सामना किया है और मुझे हमारे जवानों की बहादुरी पर पूरा भरोसा है। जिस तरह से यहां (कश्मीर) से सभी संगठनों के कमांडरों का सफाया किया गया, हमारे सुरक्षा बल और सेना जल्द ही जम्मू क्षेत्र में उनसे छुटकारा पाने में सफल होंगे।