उत्तराखंडराज्य खबरें

तीर्थयात्रियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, हेली सेवा के किराए में इतनी होगी बढ़ोतरी, पंजीकरण जरूरी

जन एक्सप्रेस/उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए इस बार केदारनाथ हेली सेवा के किराये में पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा संचालन के लिए नौ एविएशन कंपनी के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। इसी आधार पर किराये में बढ़ोतरी की जानी है। हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जाएगी। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का आगाज होगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई व बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे।

शासन स्तर पर बैठक में किराये पर हो सकता है निर्णय
यूकाडा ने गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालित करने की तैयारी पूरी कर ली है। पिछले वर्ष की तरह पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, एयरो एयरक्राफ्ट हेली सेवा संचालित होगी। लेकिन केदारनाथ के लिए हेली किराये में 5% की बढ़ोतरी की जाएगी। पांच मार्च को शासन स्तर पर बैठक में किराये पर निर्णय हो सकता है।

यात्रा पंजीकरण अनिवार्य
केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के यात्री हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। एक बार में एक आईडी से अधिकतम छह सीटों की बुकिंग कर सकेगा। जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकते हैं। बदरी-केदार के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है। देश-दुनिया से यात्रा में आने के लिए तीर्थयात्री पंजीकरण शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। 15 मार्च के बाद प्रदेश सरकार यात्रा पंजीकरण शुरू कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button