देश
बदमाश ने 24 लाख रुपए की बैंक आफ इंडिया को लगाई चपत
जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अज्ञात नकाबपोश बदमाश एक एटीएम उखाड़कर ले गए। अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 24 लाख रुपए से अधिक नकद था।
थानाधिकारी अमर चंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि छह अज्ञात बदमाशों ने जोधियासी गांव के बाजार में ‘बैंक आफ इंडिया’ की एटीएम मशीन को सांकल से उखाड़ा और खुली जीप में डालकर भाग गए। उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम मशीन में 24 लाख 26 हजार 100 रुपये थे। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है एवं उसके आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।