नवोदित दस्यु गैंग ने जंगल में मचाया उत्पात, मजदूरों को पकड़ काम रुकवाया
मारकुंडी थाना क्षेत्र के भेड़ा के जंगल में वन विभाग के मजदूरों को डकैतों ने बनाया निशाना, पुलिस की मौजूदगी के बाद भी खौफ बरकरार

जन एक्सप्रेस चित्रकूट। जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के भेड़ा के जंगल से एक बार फिर दहशत फैलाने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, एक नवोदित दस्यु गैंग की सक्रियता की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पौधारोपण के कार्य में लगे वन विभाग के मजदूरों को इस गैंग ने पकड़कर घंटों बिठाए रखा और काम जबरन रुकवा दिया।
स्थानीय स्तर पर रंगदारी वसूली के लिए दबाव बनाने की कोशिश करते हुए इस नवोदित गैंग ने जंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलते ही SP समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए इसे महज अफवाह करार दिया है।
पिछले एक महीने से सक्रियता की खबरें, पुलिस नकार रही सच्चाई
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से इस नवोदित गैंग की सक्रियता की खबरें लगातार आ रही हैं। ग्रामीणों में खौफ का माहौल है, परंतु पुलिस इन खबरों को निराधार बताते हुए इनकार कर रही है। मजदूरों ने बताया कि वे जंगल में पौधारोपण का कार्य कर रहे थे, तभी हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोका और बैठा लिया।
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
मजदूरों की गवाही के बावजूद पुलिस द्वारा इसे ‘अफवाह’ बताना कई सवाल खड़े करता है। क्या पुलिस किसी बड़ी वारदात का इंतजार कर रही है? क्या चित्रकूट फिर से दस्यु प्रभावित इलाका बनने की कगार पर है? एक ओर प्रशासन शांति की बात करता है, वहीं दूसरी ओर जंगलों से उठती यह दहशत की आहट खतरे की घंटी है। सवाल यह है कि क्या पुलिस समय रहते कार्रवाई करेगी, या फिर इतिहास खुद को दोहराएगा?