उत्तर प्रदेशमहराजगंज

व्यापार मंडल की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

व्यापारी एकता और सुरक्षा को लेकर मुखर हुआ उद्योग व्यापार मंडल, जीएसटी, सैंपलिंग, भ्रष्टाचार और सुरक्षा को लेकर व्यापारियों ने जताई चिंता

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : सिसवा नगर के एक अतिथि भवन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद महराजगंज की जिला कार्यसमिति एवं संगठन की नगर इकाइयों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर उनके जीवन, संघर्ष और समाज सेवा को याद करते हुए वक्ताओं ने उन्हें व्यापारियों के प्रेरणास्रोत के रूप में बताया। वक्ताओं ने कहा कि भामाशाह जैसे व्यापारी वर्ग के योगदान से इतिहास साक्षी है और आज भी व्यापारी वर्ग राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। व्यापारियों ने क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की, जिनमें प्रमुख रूप से खाद व्यापारियों की समस्याएं, दवा विक्रेताओं की चुनौतियां, राइस मिलर्स से जुड़ी दिक्कतें, सैंपलिंग के नाम पर कथित धनउगाही, जीएसटी से जुड़ी जटिलताएं, व्यापारियों की सुरक्षा, प्रशासनिक संवाद, भ्रष्टाचार की शिकायतें और व्यापारियों के हित में नियमित पुलिस-व्यापारी बैठक की मांग शामिल रही।

बैठक में नए पदाधिकारियों के मनोनयन की भी घोषणा की गई। इसमें गोविंद सोनी, शिवजी सोनी, बच्चनलाल गौड़, हरिराम भालोठिया, अमित गुप्ता, डॉ. घनश्याम मिश्रा सहित अन्य नाम शामिल हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा बैठक में उठी सभी समस्याओं को एक पत्रक के माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। आवश्यकता होने पर जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल और अन्य पदाधिकारियों के साथ आगे की रणनीति बनाकर समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम में युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रिंस जायसवाल, आईटी मंच जिलाध्यक्ष योगेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश भालोठिया, जय प्रकाश भालोठिया, जितेंद्र वर्मा, दिनेश सोनी, धर्मवीर सोनी, वैष्णो सोनी, राधेश्याम सिंह, कमलेश अग्रवाल, रोशन लाल वर्मा, विजय रौनियार, अनिल अग्रवाल सहित सैकड़ों व्यापारियों ने सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button