देश
दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद पर पूछा गया सवाल तो साधी चुप्पी
भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधि में पाकिस्तान लगातार शामिल होता रहता है। भारत को लेकर वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की पोल खोलता भी रहता है। हालांकि, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। समय-समय पर उसका आतंक प्रेम दिखाई दे जाता है। एक बार फिर से पाकिस्तान का आतंक प्रेम बेनकाब हुआ है। दरअसल, दिल्ली में आयोजित इंटरपोल महासभा में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के प्रतिनिधि भी भारत पहुंचे हैं। भारत में 25 साल बाद इस बैठक का आयोजन हो रहा है। इस बैठक में 195 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसके अलावा कई देशों के पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और पुलिस अधिकारी भी इसमें शामिल हुए हैं।