दुकानदार के घर में चोरों ने लाखों रुपए का माल पार किया

जन एक्सप्रेस/बिल्हौर : बिल्हौर तहसील क्षेत्र के बिरहाना गांव के सामने लखनऊ-इटावा राजमार्ग के किनारे किरण व्यवसाय के घर में बुधवार रात छत के रास्ते घर में एक परिवार के साथ चोरी की वारदात हुई। चोर छत के रास्ते घर में घुसकर लगभग 6 लाख रुपए नगदी जेवर आदि चोरी कर फरार हो गए। बिल्हौर से दो किलोमीटर दूर ककवन रोड पर किराना दुकान चलाने वाले अशोक कुमार प्रजापति अपने परिवार के साथ रात को छत पर सो रहे थे। रात करीब 12:30 बजे उनकी पत्नी संतोषी दवा खाने के लिए उठीं। उन्होंने देखा कि आंगन में लगे जाल से कमरे का दरवाजा खुला है। संतोषी ने बेटी और पति को जगाया और नीचे जाकर देखा तो घर के दरवाजा सभी खुले हुए थे। कमरो में अलमारी और बक्सा खुले मिले। सामान बिखरा पड़ा था। गृह स्वामी ने बताया अलमारी में 1.30 लाख रुपए नकद और लगभग 5 लाख रुपए के जेवर गायब थे। जेवरों में हार, झुमकी, पायल, अंगूठी, तोड़िया और बाला शामिल थे। पीडित परिवार ने रात में कई बार 112 पर कॉल किया नहीं लगा फोन बिल्हौर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया सीसीटीवी कैमरे कंगाल जा रहे हैं हर एंगल से जांच हो रही है। टीम लगा दी गई है मौके पर जाकर देखा है जल्दी खुलासा होने की उम्मीद है घुमंतू जाति और फेरी वालों का हाथ होने की संभावना है।