उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

एक ही रात में चोरों का दोहरा वार – मंदिर से चांदी का छत्र, स्कूल से कुर्सी-पंखे गायब!

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित केशरी हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर के पुजारी परमेंद्र तिवारी के अनुसार, बुधवार की रात आरती और पूजा के बाद उन्होंने मंदिर में ताला लगा दिया था। लेकिन जब वे अगली सुबह साफ-सफाई के लिए पहुंचे, तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो मूर्ति के ऊपर लगा 400 ग्राम चांदी का छत्र और 200 ग्राम का मुकुट गायब था। इस घटना से गांव के श्रद्धालुओं में आक्रोश है।

विद्यालय से पंखा, कुर्सी और बर्तन ले गए चोर
इसी रात प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने कार्यालय, किचन रूम और आंगनबाड़ी कक्ष का ताला तोड़कर वहां से दो पंखे, तीन कुर्सियां और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) में उपयोग होने वाले बर्तन चोरी कर लिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस चोरी से विद्यालय प्रशासन परेशान है, क्योंकि बच्चों की सुविधाओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों में रोष
मंदिर और विद्यालय में एक ही रात हुई चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुजारी परमेंद्र तिवारी और प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने पुलिस में अलग-अलग तहरीर दी है। खुटहन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button