पीएम मोदी को सुनने के लिए जयपुर जाएंगे हजारों कार्यकर्ता

बीकानेर । पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा परिवर्तन संकल्प यात्रा अब जन-जन की यात्रा बन गई है प्रदेश के हर कोने से इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन और स्नेह मिल रहा है। प्रदेश की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार की हमेशा के लिए विदाई अब तय हो चुकी है और पूरे जोश से 25 तारीख को कार्यकर्ता हजारों की संख्या में जयपुर पहुंच रहे है।
प्रेस-कांफ्रेंस में सिद्धी कुमारी के साथ मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के अंत का संकेत दे रहा है। परिवर्तन यात्रा प्रदेश की जनभावना का प्रकटीकरण है। गुमराह करने वाली और अनर्गल प्रलाप की कांग्रेसी राजनीति को आने वाले चुनाव में जनता हराने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर में चार परिवर्तन यात्राओं के समापन पर राजधानी में परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें हजारों की संख्या में बीकानेर से पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने जयपुर पहुंच रहे है। प्रत्येक बूथ से 2 छोटी गाड़ियों में 10 कार्यकर्ता इस महासम्मेलन में भाग लेंगे।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला कार्यालय में आज भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस में जिला महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, मंत्री मनीष सोनी भी उपस्थित रहे।