मनोरंजन

फिल्म ‘ससुराल का गुलाम’ का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमान अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री यामिनी सिंह स्टार फिल्म ससुराल का गुलाम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ससुराल का गुलाम का ट्रेलर बी4यू भोजपुरी रिलीज किया गया है। इस फिल्म का निर्माण बी4यू मोशन पिक्चर के द्वारा हाई आईक्यू एंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर से किया गया है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल है, जबकि निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी है।

वहीं, फिल्म, ससुराल का गुलाम को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि यह फिल्म आज के समाज की हकीकत है और इस किरदार को जीवंत करने में हमने बेहद मेहनत की है। उम्मीद है कि लोगों को हमारी यह फिल्म पसंद आएगी। ऐसी फिल्में भोजपुरी के ग्राफ को बढ़ाने वाली हैं और इसके लिए मैं तत्पर हूं। यह फिल्म जब भी सिनेमाघर में आएगी तब मैं अपने भोजपुरी के तमाम दर्शकों से आग्रह करूंगा कि आप सब परिवार फिल्म को देखें और अपनी प्रतिक्रिया हमें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर दें।

फिल्म ससुराल का गुलाम में विक्रांत सिंह और यामिनी सिंह के साथ रजनीश झा, अनीता रावत, अमित शुक्ला, श्वेता वर्मा, विद्या सिंह, केके गोस्वामी, राकेश बाबू, दीपिका सिंह और आशुतोष मुख्य भूमिका में है जबकि बाल कलाकार के रूप में मास्टर श्रेयांश यादव ढोलू हैं। वही इस फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है। संगीतकार ओम झा हैं और गीतकार अरविंद तिवारी के साथ प्यारेलाल यादव हैं। फिल्म में कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतमने की है। कला संजय कुमार और संकलन नागेंद्र यादव ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button